Tuesday, 27 September 2011

Thoughts

यह जिन्दगी का फ़साना भी क्या फ़साना है ,
एक तरफ आपकी महोबत है और एक तरफ यह जमाना है ...

Selfish Achievement

नए समय के साथ चलना क्यों पड़ता है ,
पुरानी यादे भुला के आगे क्यों बड़ना क्यों पड़ता है ,
कट जाती है जिन्दगी मंजिल की तलाश में ,
पर वहा पहुच कर हर कोए हुए लम्हे का अफसोश क्यों होता है ....

Truth of Life

हमारी आर्ज़ुऊ की नहीं थी कोई भी रहे,
हर पल उठती थी आसमान को चुने को बहे,
एक सवेरे जमीन पर आ गिरे थे हम और झुकी थी आँखे,
जिसमे से बह रही थी वो हसीं पालो की सौगाते ...

Friday, 16 September 2011

Expressions

हाव के परो पर झूलने को यह दिल चाहता है,
जमीन पे रह कर आसमान को चुने को यह दिल चाहता है,
न जाने किस के इंतज़ार में रोक रखे है अपने परो को,
वर्ना अरमानो की उड़ान कौन नहीं भरना चाहता है!!!

Thursday, 15 September 2011

Thoughts

जीना आता नहीं था पर किसी ने जीना सिखा दिया,
जिन्दगी से हरा हुआ था पर किसी ने जीतना सिखा दिया,
और आज जब सब है तो न जाने उसने क्यों हमे भुला दिया.

Emotions

आज का पता नहीं पर कल में जी रहे है,
दोस्तों का पता नहीं पर दोस्ती के लिए जी रहे है,
प्यार का पता नहीं पर आप की मोहब्बत के लिए जी रहे है,
अंजाम का पता नहीं पर फिर भी जिन्दगी जी रहे है.

Tuesday, 13 September 2011

Passion of Love

हम को हमी  से किसी ने चुराया है,
दिल में किसी ने अपने बसाया है.  
मुददतो के बाद मिलती है ये जिन्दगी,
और हमने उसे एक हसीं सपने पर लुटाया है.

Me

हवा में मिली धुंद हु में,
पास हो कर भी दूर हु में .
न चाहो तुम मुझे इतना क्युकी रुक्सत लेने पर मजबूर हु में .

Life

अकेलापन और तन्हाई में रखा क्या है,
सिवाए दुःख दर्द के इसमें मिला क्या है .
अगर जी सकते हो किसे के लिए तो मरने में रखा क्या है .

Ignorance

 Tumse hi to seekha hai nazar andaz karne ka tarika, ab tum par hi azmaya to hairat kaisi